WC 2023 – वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी लौटेंगे घर ! हार्दिक पांड्या के भी विकल्प की हो रही है तलाश

ब्यूरो – रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है ।टीम ने अब तक खेले अपने चारों मैच जीते हैं ।

इस बीच खबर आ रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया अधिकतर खिलाड़ी घर लौट जाएंगे. वे 2 से 3 दिन के ब्रेक पर रहेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, न्यूजीलैंड मैच के बाद खिलाड़ियों के पास 2 या 3 दिन के ब्रेक पर जाने का विकल्प है. 22 अक्टूबर के बाद भारतीय टीम को अपना अगला मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ है. यानी इस दौरान लगभग एक सप्ताह का गैप है । इस बीच रोहित शर्मा से लेकर कोच राहुल द्रविड़ तक न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच के हार्दिक पंड्या के विकल्प की तलाश में जुटे हुए हैं।
Post Comment