Loading Now
×

उत्तराखंड ब्रेकिंग – सालों से एक ही जगह जमे हुए कर्मचारियों का ट्रांसफर होना तय

उत्तराखंड ब्रेकिंग – सालों से एक ही जगह जमे हुए कर्मचारियों का ट्रांसफर होना तय

सरकारी विभागों में लंबे समय से तैनात कार्मिकों का अनिवार्य रूप से स्थानांतरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को इसके लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

वहीं, शासन ने सभी विभागों को स्थानांतरण सत्र 2025-26 में स्थानांतरण अधिनियम में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार स्थानांतरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार विभागों को 10 जून तक स्थानांतरण की प्रक्रिया को पूरा करते हुए आदेश जारी करने हैं।प्रदेश में इस समय विभिन्न विभागों में कार्मिक वर्षों से जमे हुए हैं।

स्थानांतरण नियमावली 2017 में उल्लिखित प्रविधान के अनुसार हर विभाग में प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत अनिवार्य स्थानांतरण किए जाते हैं। पांच वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात कार्मिक इसके दायरे में आते हैं ।

यह प्रकरण कई बार शासन तक पहुंचा। यद्यपि, नीति के प्रविधानों के कारण तबादलों की संख्या सीमित ही रही। ये शिकायतें सरकार तक भी पहुंचीं। सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस विषय में मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि जो अधिकारी-कर्मचारी लंबे समय से ही स्थान पर तैनात हैं, उनके स्थानांतरण कि प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।वहीं, सोमवार को अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल ने सभी विभागों को पत्र लिखकर स्थानांतरण अधिनियम के तहत निर्धारित समय सारिणी के अनुसार स्थानांतरण करने के निर्देश दिए हैं।

यह है स्थानांतरण की समय सारिणी

  • 31 मार्च तक विभागीय स्तर पर कार्मिकों का चिह्नीकरण
  • एक अप्रैल को शासन, विभाग, मंडल और जिला स्तर पर स्थानांतरण समितियों का गठन
  • 15 अप्रैल तक प्रत्येक संवर्ग के सुगम व दुर्गम क्षेत्र के कार्यस्थल, पात्र कर्मचारियों व उपलब्ध एवं संभावित रिक्त पदों की सूची का प्रकाशन
  • 20 अप्रैल तक अनिवार्य स्थानांतरण के लिए विकल्प आमंत्रित
  • 15 मई तक आवेदन जमा करने की तिथि।
  • 25 मई से पांच जून तक स्थानांतरण समिति की बैठक
  • 10 जून तक स्थानांतरण आदेश जारी

उत्तराखंड में कार्मिकों की संख्या

  • सरकारी विभागों में लगभग 2.50 लाख कर्मचारी
  • 60 हजार से अधिक शिक्षक
  • 40 हजार से अधिक निकाय कर्मचारी

Post Comment