खबर उत्तराखंड – इस साल होने वाले चुनावों की आचार संहिता से विकास कार्यों पर लग जाएगा ब्रेक !

ब्यूरो पहाड़ लाइव TV – इस साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव,नगर निकाय और पंचायत चुनावों की ओवर डोज विकास कार्यों पर भी भारी पड़ सकती है। मार्च में किसी भी वक्त लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाएगी, जो मई मध्य तक लागू रहेगी। इसके बाद निकाय चुनाव की प्रक्रिया भी करीब डेढ़ महीने चलती है, इस दौरान भी शहरी क्षेत्रों में विकास रुके रहेंगे। यही प्रक्रिया ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव के दौरान भी अपनाई जाएगी।

अक्तूबर माह में समाप्त हो जाएगा पंचायतों का कार्यकाल
इसी साल अक्तूबर माह में हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश की शेष त्रिस्तरीय पंचायतों का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इस तरह साल के अंत में चुनावी तापमान पंचायतों की तरफ शिफ्ट हो जाएगा। हालांकि नगर निकाय चुनाव टलने का असर पंचायतों के चुनावों पर भी पड़ सकता है। क्योंकि किसी भी चुनाव कराने से पहले राज्य निर्वाचन आयोग को वोटर लिस्ट तैयार कराने में पांच महीने का समय लग सकता है।
Post Comment