बिग ब्रेकिंग अल्मोड़ा – हॉस्टल में युवक ने की आत्महत्या ,SSJ कैंपस अल्मोड़ा का बीए का था छात्र ।

बताया जा रहा है किएसएसजे परिसर के न्यू बॉयस हॉस्टल के छात्र मानव बिष्ट अपनेएक अन्य साथी के साथ रहता था। उसका साथी इन दिनों घर
गया हुआ था। वही आज सुबह जब अन्य साथियों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से अंदर देखा तो छात्र फंदे से लटका हुआ था। बीते देर रात छात्र ने यह आत्मघातीकदम उठाया। इस घटना के बाद आज सुबह पुलिस को सूचना
दी गई। बताया कि छात्र ने निजी कारणों के चलते खुदकुशी की।
मृतक बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। मौके पर पुलिस पंहुची है।
पुलिस जांच कर रहीं हैं। आगे के अपडेट के साथ बनें रहें।
Post Comment