SSJ विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में शर्तों पर अतिथि व्याख्याताओं की नौकरी, उसमें भी कई तरह की परेशानी
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अधीन अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर कैंपसों में पठन—पाठन को सुचारु करने के उद्देश्य से अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई। भले ही बेरोजगारी का दंश झेल रहे उच्च शिक्षित युवाओं ने 25 से 35 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय पर अतिथि व्याख्याता के रुप में कैंपसों में ज्वाइनिंग दी है, मगर इनमें से कई अतिथि व्याख्याता असंतुष्ट हैं और नाखुशी से उनमें आक्रोश के स्वर फूटने लगे हैं। स्थिति ये है कि पहले बागेश्वर, तो अब चंपावत कैंपस के अतिथि व्याख्याताओं को मानदेय के लाले पड़े हैं। वे मानदेय का इंतजार करते रह गए हैं। घर से दूर ज्वाइनिंग देकर बिना मानदेय वह आर्थिक कष्ट उठा रहे हैं। बकायदा इन कैंपसों के अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन भेजकर कुलपति से मानदेय का भुगतान करने की गुहार लगाई। अभी चंपावत कैंपस के अतिथि व्याख्याताओं को यह भुगतान नहीं हो पाया है।

सिर्फ मानदेय का ही मसला नहीं है, कई अतिथि व्याख्याता दबी जुबान से तैनाती में भेदभाव बरते जाने का आरोप भी लगाते हैं। आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच का विषय है, किंतु उनका यह आरोप प्रकाश में आ रहा है कि रसूखदारों व अपने करीबियों को मनचाहे कैंपस में तैनाती दी गई और कुछ मामलों में नियमों को भी ताक में रखा गया। उनका कहना है कि इच्छा के विरुद्ध बेरोजगारी के दबाव के कारण उन्होंने तैनाती स्वीकारी। कई अतिथि व्याख्याता मानदेय पर दूर तैनाती से खफा हैं। कुछ अतिथि शिक्षकों को इस बात की टीस है कि मानदेय की नौकरी में उनसे सख्त नियमों के साथ शपथपत्र भरवाया गया। बताया जा रहा है कि इसी वजह से चयन के बावजूद कई युवाओं ने ज्वाइन ही नहीं किया। कुछ अतिथि शिक्षकों का कहना है कि वे कैंपसों में नये हैं। इसके बावजूद ज्वाइन करते ही उनके मत्थे अनुशासन, सांस्कृतिक, हाॅस्टल व खेल आदि समितियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी थोप दी। यह भी नाराजगी की एक वजह है। उनका कहना है कि अल्प मानदेय पर घरों से दूर तैनाती देकर मानदेय के लिए गुहार लगानी पड़ रही है और नई तैनाती होने के बावजूद अतिरिक्त जिम्मेदारियां थोप दी गई हैं। अनेक महिला शिक्षिकाओं ने मैचुवल स्थानांतरण की गुहार लगाई, किंतु अनसुनी हुई। कई शिक्षकों को कैंपसों में प्रिंटर, कंप्यूटर, सुलभ शौचालय, जैसी असुविधाएं झेलनी पड़ रही हैं।
Post Comment