Loading Now
×

उत्तराखंड में घर-घर लगेंगे स्मार्ट मीटर, फोन से कर सकेंगे रिचार्ज

उत्तराखंड में घर-घर लगेंगे स्मार्ट मीटर, फोन से कर सकेंगे रिचार्ज

मोबाइल एप से कर सकेंगे मीटर रीचार्ज

प्रदेशभर में 16 लाख घरों पर प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। यूपीसीएल मुख्यालय में इसके कंट्रोल रूम स्थापित हो चुके हैं।

स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता मोबाइल एप से बिजली खर्च के पल-पल का रिकार्ड देख पाएंगे।इसी से मीटर रिचार्ज भी कर पाएंगे।एप में रिचार्ज खत्म होने को लेकर अलर्ट भी मिलता रहेगा।अनुबंधित कंपनी एप तैयार कर रही है।गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से इसे डाउनलोड कर पाएंगे।उपभोक्ता सर्वे में यह पूछा जाएगा उपभोक्ता संख्या एवं वर्तमान मीटर संख्या उपभोक्ता का मोबाइल नंबर मीटर की वर्तमान रीडिंग बिजली के पुराने बिल मीटर में लगाया जाएगा एयरटेल का सिम स्मार्ट मीटर में मोबाइल की तरह ही सिम कार्ड लगाया जाएगा।मीटर लगा रही कंपनी ने कुमाऊं में निजी दूरसंचार कंपनी एयरटेल के साथ इसके लिए अनुबंध किया है ।

Post Comment