28 जनवरी को पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा,लक्ष्य सेन पीएम मोदी को सौंपेंगे खेल मशाल ‘तेजस्विनी’
38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. पीएम मोदी का कार्यक्रम फाइनल होने के बाद अब ना सिर्फ स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित खेल सचिवालय में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है, बल्कि स्पोर्ट्स कॉलेज में मौजूद खेल निदेशालय को प्रधानमंत्री कार्यालय में तब्दील किया जा रहा है, ताकि पीएम लेवल की व्यवस्थाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें. विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय खेल के शुभारंभ के दौरान जब पीएम मोदी आएंगे, तब बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पीएम को खेल मशाल “तेजस्विनी” सौंपेंगे.

28 जनवरी को पीएम मोदी राष्ट्रीय खेलों का करेंगे शुभारंभ: दरअसल, दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 7 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने पीएम मोदी को राष्ट्रीय खेलों में आने का औपचारिक निमंत्रण दिया था. ऐसे में पीएम मोदी राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के दौरान देहरादून पहुंचेंगे. हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ करने के बाद पीएम प्रदेश की तमाम योजनाओं को लेकर दो घंटे की बैठक लेंगे. इस बैठक में कौन- कौन लोग शामिल होंगे, इसका निर्णय बाद में लिया जाएगा।
खिलाड़ी लक्ष्य सेन पीएम को खेल मशाल “तेजस्विनी” सौंपेंगे: इन दिनों 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा चल रही है. 26 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री और खेल मंत्री रेखा आर्य ने हल्द्वानी से मशाल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया था. ऐसे में सभी जिलों का सफर तय करने के बाद राष्ट्रीय खेल मशाल यात्रा, राष्ट्रीय खेल के शुभारंभ से ठीक एक दिन पहले यानी 27 जनवरी की शाम को देहरादून पहुंचेगी. इसके बाद राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के दौरान इटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, पीएम मोदी को खेल मशाल “तेजस्विनी” सौंपेंगे.
खेल निदेशालय पीएमओ ऑफिस की तरह तैयार: खेल विभाग के विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि खेल निदेशालय को पीएमओ ऑफिस की तरह तैयार किया जा रहा है. अभी पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के अनुसार तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि खेल निदेशालय की बाहरी बिल्डिंग को नहीं बदला गया है, लेकिन बिल्डिंग के अंदर काफी अधिक बदलाव किया जा रहा है. कुल मिलाकर पीएमओ की तरह नया ऑफिस बनाया जा रहा है.
Post Comment