Almora News – कॉलेज स्टूडेंट्स को मिले फ्री बस सुविधा, NSUI ने परिसर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा – शनिवार को सोबन सिंह जीना परिसर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के पदाधिकारियों ने दूर दराज गांवों से परिसर में आने वाले छात्र छात्राओं के लिए मुफ्त रोडवेज बस सुविधा के लिए परिसर निदेशक को ज्ञापन सौंपा ।

एनएसयूआई पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व में कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए मुफ्त बस सुविधा हुआ करती थी,लेकिन वर्तमान में इसका लाभ छात्र छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है । एनएसयूआई ने इस सुविधा को दोबारा लागू करने की मांग की है ।
एनएसयूआई कार्यकर्त्ता हर्षित दुर्गापाल ने कहा कि परिसर में आने वाले अधिकांश छात्र छात्राएं जोकि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं,जिनको घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने-जाने के लिए फ्री रोडवेज बस सुविधा से काफी मदद मिलेगी । साथ एनएसयूआई नेताओ ने कहा कि परिसर प्रशासन अगर हमारी मांग को नजरंदाज करेगा तो एनएसयूआई तमाम छात्र छात्राओं के साथ मिलकर उग्र प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ,संदीप तड़ागी, जिलाध्यक्ष संजू सिंह ,प्रदेश सचिव बाल विक्रम ,छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज कार्की , छात्रा उपाध्यक्षा रुचि कुटोला,सांस्कृतिक सचिव नितिन रावत ,ऋतिक नयाल, मंटू ओली,कार्तिकेय कनवाल ,लोकेश सुपयाल, आर्यन बिष्ट ,सुधांशु मेहता , कुनाल,नितिन मेहरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Post Comment