Loading Now
×

मिनरल्स टेक्नोलॉजी कंपनी ने आनंद आश्रम में बुजुर्गों संग बाँटी दिवाली की खुशियाँ

मिनरल्स टेक्नोलॉजी कंपनी ने आनंद आश्रम में बुजुर्गों संग बाँटी दिवाली की खुशियाँ

मिनरल टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, लालकुआँ की तरफ से सी.एस.आर. एक्टिविटी के अंतर्गत हल्द्वानी स्थित आनंद आश्रम में वृद्ध जनों को गर्म कपड़े, राशन,आलमारी व अन्य जरूरत की चीजों के साथ-साथ दिवाली की मिठाईया भी वितरित की गयी। इस दौरान कंपनी द्वारा सस्टैनबिलिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत पानी के पुराने नलों की जगह पुश टाइप वाले नल लगाये, जिससे पानी के व्यर्थ व्यय को रोका जा सके।

इस दौरान संस्था की अध्यक्ष कनक चंद ने कहा कि वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों को सर्दी के मौसम की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी का पालन-पोषण करना संस्था के साथ समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि अन्य संस्थाओं और लोगों को भी इस तरह के कार्यों में आगे आना चाहिए। कंपनी ने संस्था के अच्छे कार्यों की सराहना की और भविष्य में यथासंभव मदद का आश्वाशन दिया।

इस मौके पर कंपनी की तरफ़ से रोहित माजिला,दीपक खोलिया, चंचल किरन, अश्वनी शर्मा , अनिकेत सिंह, मनु शर्मा, दीपक बोहरा, सौरभ,आकाश अनेजा आदि मौजूद रहे।

Post Comment