Loading Now
×

खबर अल्मोड़ा – 22 जनवरी को कोसी-पातलीबगड़ स्थित राम मंदिर में विशाल राम रैली और सुंदरकांड का होगा आयोजन

खबर अल्मोड़ा – 22 जनवरी को कोसी-पातलीबगड़ स्थित राम मंदिर में विशाल राम रैली और सुंदरकांड का होगा आयोजन

अल्मोड़ा – अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर कोसी – कौसानी रोड स्थित पातलीबगड़ के राम मंदिर में भव्य एक दिवसीय भव्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह एक दिवसीय आयोजन 22 जनवरी को होगा।

राम मंदिर में धार्मिक बाइक रैली ,यज्ञऔर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस एक दिवसीय आयोजन में क्षेत्र के नवयुवकों द्वारा सभी अल्मोड़ा वासियों को सहभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है।जानकारी के अनुसार अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर सुबह 11 बजे कोसी से विशाल रैली की शुरुआत होगी। यह रैली पातलीबगड़ स्थित राम मंदिर पर संपन्न होगी।

सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन :

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में पातलीबगड़ राम मंदिर में ही भंडारे का आयोजन किया जायेगा। सभी नागरिकों से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने की अपील की गई है।

इस पूरे समारोह का आयोजन क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमित मेहता और उनकी पूरी टीम कर रही है ।

Post Comment