ब्रेकिंग अल्मोड़ा – अवैध शराब बिक्री के खिलाफ दौलाघट में महिलाओं और युवाओं का जोरदार प्रदर्शन
दौलाघट में शराब की दुकान खोलने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

शनिवार को महिलाएं व अन्य लोग प्रशासन के खिलाफ गरजे। क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खोलने के साथ अवैध शराब की बिक्री पर भी रोक लगाने की मांग की। शनिवार को दौलाघट क्षेत्र की महिलाओं ने शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन किया। सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। साथ ही अवैध शराब की बिक्री को लेकर भी आक्रोश जताया। कहा कि क्षेत्र में शराब की दुकान खोली जा रही है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है। शराब की दुकान खुलने से आसपास का माहौल बिगड़ेगा। कहा कि जिस जगह पर शराब की दुकान खोली जा रही है। उसी के समीप स्कूल, मंदिर और अस्पताल भी है। स्कूल के समीप ही शराब बिकने से बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा। वह नशे के गर्त में चले जाएंगे। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रस्तावित शराब की दुकान को कदापि नहीं खुलने देंगे। निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल खोलिया ने कहा कि दौलाघट-गोविंदपुर-कठपुड़िया में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। इसको लेकर ग्रामीणों की ओर से कई बार शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। आबकारी अधिकारी को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र में शराब नहीं खोलने और अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।
इस मौके पर गोपाल सिंह खोलिया, कैलाश तिवारी, महेश पंत, राजेंद्र सिनारी, हर गोविंद जोशी, एड. हरीश चिलवाल, मुकेश डांगी, वीरेंद्र चिलवाल, पान सिंह, राजू बिष्ट, हरीश मेहरा,गोधन सिंह,नीरज जोशी,विनोद तिवारी,भुवन चंद्र, रुकमा देवी, भगवती तिवारी, नंदी देवी, सरिता देवी, शोभा जोशी, कुंती देवी, सुनीता बिष्ट, परुली देवी, शांति देवी, कैलाश नेगी, सौरभ तिवारी, मनीष गोस्वामी, विकास वर्मा,अशोक जोशी, प्रियांशु जोशी, शंकर बोरा, पवन कुमार, पुष्कर सिंह खोलिया, पवन बिष्ट, आयुष बिष्ट, राजु, सौरभ डांगी, शुभम डांगी, रोहित डांगी, मयंक डांगी, मनीष खोलिया, अभिषेक खोलिया, पवन भंडारी, मोहित कुमार, रोहित चिलवाल,ऋतिक जलाल आदि रहे।
Post Comment