Loading Now
×

शहर के धारानौला में जय गोलू हेल्थ क्लब का किया गया शुभारंभ, लगाए गए है कई आधुनिक उपकरण

शहर के धारानौला में जय गोलू हेल्थ क्लब का किया गया शुभारंभ, लगाए गए है कई आधुनिक उपकरण

अल्मोड़ा। शहर के धारानौला स्थित बस स्टैंड के समीप जिला पंचायत परिसर के ग्राउंड फ्लोर में जय गोलू हेल्थ क्लब जिम का उद्घाटन विधिवत रूप से किया गया. उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी उपस्थित हुए. यहाँ अतिथियों के हाथों जिम के उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की गई. मौके पर जिम के संचालक अर्जुन बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र बिष्ट,मिस्टर अल्मोड़ा राहुल आर्या, के एन पाठक , मनोज वर्मा , पूरन रौतेला , अशोक मुस्यूनी, बबलू बोरा, जगदीश चन्द्र पाण्डेय, बी के भट्ट,दीपक लोहनी, दीपक बिष्ट, असरफ खान, कमल सांगा, दीपांशु जोशी, विशाल मनराल, कमल नैनवाल, नवीन कांठपाल, गौरव मेहता, दीपांशु जोशी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

बताया गया कि जिम में बॉडी फिटनेस के लिए आधुनिक उपकरणों को लगाया गया है. साथ ही जिम जॉइन करने वालों के लिए अनुभवी ट्रेनर की व्यवस्था रखी गई है. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने संचालक को अपनी शुभकामनाएं दी.

उन्होंने कहा कि आज के भाग दौड़ भारी ज़िंदगी में शरीर पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. अक्सर लोग घरों में अपने शरीर के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. ऐसे में जिम जॉइन कर लोग स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं और अपने शरीर को फिट रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिम से आस पास के क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी।

Post Comment