Loading Now
×

उत्तराखंड में तबादलों के लिए तैयार रहे शिक्षक, महकमे में प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

उत्तराखंड में तबादलों के लिए तैयार रहे शिक्षक, महकमे में प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादले को लेकर प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. विभाग के स्तर पर अनिवार्य तबादलों में शामिल शिक्षकों की सूची पर फिलहाल काम किया जा रहा है, जिसे जल्द ही विभागीय वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जाएगा. उधर शिक्षकों के स्तर पर इसके लिए आवेदन और विकल्प देने होंगे. राज्य में 15 अप्रैल को अनिर्वाय तबादले के दायरे में आने वाले शिक्षकों की सूची जारी होगी।

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर जरूरी प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. इस दौरान ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार होगी जो अनिवार्यता तबादलों के दायरे में आ रहे हैं. शिक्षा विभाग ने फिलहाल तबादला कार्यक्रम को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल कुमार सती ने इस संदर्भ में गाइडलाइन जारी की है. इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि तबादले को लेकर शिक्षकों की सूची विभागीय वेबसाइट पर www.schooleducation.uk.gov.in जारी की जाएगी.

Post Comment