Loading Now
×

खबर अल्मोड़ा – दौलाघट क्षेत्र के बंगसर गांव में काबू में आया डायरिया

खबर अल्मोड़ा – दौलाघट क्षेत्र के बंगसर गांव में काबू में आया डायरिया

अल्मोड़ा। दौलाघट क्षेत्र के बंगसर गांव में डायरिया की चपेट में आए ग्रामीण स्वस्थ हो गए हैं। चिकित्सकों के मुताबिक अब गांव में कोई भी डायरिया की चपेट में नहीं है। गांव में कुछ दिन पूर्व डायरिया फैल गया। 25 से अधिक ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए थे।स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में शिविर लगाकर प्रभावितों के उपचार में जुटी थी। बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। हवालबाग सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रंजन तिवारी ने बताया कि सभी पीड़ित डायरिया की जकड़ से बाहर निकल गए हैं। अन्य ग्रामीणों में भी डायरिया के कोई लक्षण नहीं हैं। फिर भी कुछ दिनों तक ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी।

Post Comment