उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर ताबड़तोड़ एक्शन, 15 दिनों में 52 से अधिक सील, सख्त हुये सीएम धामी
देहरादून। उत्तराखंड में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर धामी सरकार का एक्शन लगातार जारी है. प्रदेश में धर्म की आड़ में संचालित हो रहे अवैध मदरसों के खिलाफ राज्य सरकार ने सख्त रुक अख्तियार करते हुए पिछले 15 दिनों के भीतर 52 से अधिक अवैध मदरसों को सील कर दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है।

अवैध मदरसों के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में संचालित हो रहे अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. प्रदेश में पिछले 15 दिनों के भीतर देहरादून के विकास नगर में 12 और उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में 9 अवैध मदरसों को सील किया गया है।
दरअसल, लंबे समय से देहरादून के पछवादून और अन्य क्षेत्रों में अवैध मदरसों का जाल फैलाए जाने की शिकायत मिल रही थी. इसके साथ ही उत्तराखंड में इन दोनों डेमोग्राफिक चेंज का मामला भी काफी अधिक देखा जा रहा है. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बरकरार रखने के सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. सीएम धामी इसको लेकर पहले ही संदेश दे चुके हैं कि प्रदेश के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Post Comment