Loading Now
×

पीएम के दौरे के बाद दिल्ली रवाना सीएम धामी, कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज

पीएम के दौरे के बाद दिल्ली रवाना सीएम धामी, कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज

देहरादून। पीएम मोदी के मुखबा दौरे के बाद धामी कैबिनेट में विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पीएम मोदी के दौरे के बाद सीएम धामी भी दिल्ली गये हैं,बताया जा रहा है कि दिल्ली में कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम धामी की हाईकमान के साथ चर्चा हो सकती है. जिसके बाद दिल्ली से उत्तराखंड को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

बता दें बीते कुछ दिनों पहले हुये राजनीतिक घटनाक्रम के बाद से ही सियासी गलियारों में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज हैं. कैबिनेट विस्तार को लेकर बीते दिनों बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी बयान दिया था. उन्होंने कहा प्रदेश के सभी राजनीतिक हालात से केंद्र को अवगत करा दिया है. अब केंद्र को यह फैसला लेना है कि किसको कैबिनेट में रखना है और किसको कैबिनेट में लेकर आना है।

बता दें साल 2022 में सरकार के गठन के बाद से ही प्रदेश में तीन मंत्रियों की कुर्सी खाली पड़ी है.सके बाद साल 2023 में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन हो गया. जिसके चलते धामी मंत्रिमंडल की एक और सीट खाली हो गई. ऐसे में वर्तमान समय में धामी मंत्रिमंडल में कुल चार सीटें खाली हैं.समय समय पर कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं होती रहती हैं. अब एक बार फिर से सीएम धामी के दिल्ली दौरे से इन चर्चाओं में बल मिला है।

Post Comment