ब्रेकिंग अल्मोड़ा – यूट्यूब से सीखकर दो सगे भाइयों ने गांव में ही खोल ली कच्ची शराब बनाने की भट्टी,अल्मोड़ा पुलिस ने धर दबोचा

अल्मोड़ा – एसएसपी अल्मोड़ा के कमान संभालते ही सोमवार को देघाट पुलिस ने कच्ची शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है । जनपद में यह अब तक कच्ची शराब की सबसे बड़ी खेप को पकड़ने पुलिस को सफलता मिली है ।

दो सगे भाइयों का कारनामा यूट्यूब से सीखकर दूरस्थ गांव में कच्ची शराब बनाने की भट्टी खोल ली ।
मौके पर देघाट पुलिस ने 23 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए । लगभग 420 लीटर कच्चा लहन मौके पर नष्ट किया गया।एक अभियुक्त पूरन सिंह गिरफ्त में आया और दूसरा अभियुक्त पान सिंह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, पुलिस का तलाशी अभियान जारी है ।
Post Comment