Loading Now
×

काम की खबर उत्तराखंड – प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के 222 पदों पर भर्ती,ऐसे करें आवेदन

काम की खबर उत्तराखंड – प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के 222 पदों पर भर्ती,ऐसे करें आवेदन

देहरादून – राज्य लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में 222 पदों पर सब इंस्पेक्टर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने जा रहे हैं।

आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर पुलिस के 65 पद, सब इंस्पेक्टर इंटेलीजेंस के 43 पद, पीएसी, आईआरबी में गुल्मनायक पुरुष के 89 पदों पर ये भर्ती की जाएगी। इसके लिए 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सब इंस्पेक्टर व गुल्मनायक के लिए आवेदक की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। ब्यूरो शारीरिक मानक अलग से दिए गए हैं। आयु की गणना एक जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती में आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। भर्ती के लिए हल्द्वानी, हरिद्वार, देहरादून, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन में आने वाली किसी भी समस्या के लिए अभ्यर्थी ukp- schelpline@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।

Post Comment