Loading Now
×

उत्तराखंड ब्रेकिंग – यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा उत्तराखंड !

उत्तराखंड ब्रेकिंग – यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा उत्तराखंड !

देहरादून – समान नागरिक संहिता को लागू करने की धामी सरकार की मुहीम अगले महीने धरातल पर उतरने वाली है। पारित होने के बाद उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। ड्राफ्ट पूरा करने से पहले समिति की मुख्यमंत्री धामी के साथ कई चरणों की बैठक हो चुकी है।

उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि,”हमने 2022 के विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता से वादा करते हुए राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का संकल्प लेते हुए यूसीसी कमेटी का गठन किया था ।कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है और 2 फरवरी को यूसीसी कमेटी हमें अपनी रिपोर्ट सौंपेगी । 2 फरवरी को रिपोर्ट मिलने के बाद इसे कैबिनेट में लाया जाएगा और उसके बाद राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता बनाने के लिए कार्रवाई की जाएगी.”ज्ञात हो कि 5 से 8 फरवरी तक आहूत किया गया है। ऐसे में विधेयक का प्रारूप तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। माना जा रहा है कि दो फरवरी को विशेषज्ञ समिति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी का प्रारूप सौंप देगी।इसे कानूनीजामा पहनाने के दृष्टिगत सरकार ने पांच से आठ फरवरी तक विधानसभा का सत्र बुलाया है। इसी सत्र में यह प्रारूप विधेयक के रूप में सदन के पटल पर रख इसे पारित कराने की तैयारी है। इसके पारित होने के बाद उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। ड्राफ्ट पूरा करने से पहले समिति की मुख्यमंत्री धामी के साथ कई चरणों की बैठक हो चुकी है। माना जा रहा है कि यह ड्राफ्ट पांच सौ पृष्ठ से अधिक का है। इसका हिंदी रूपांतरण भी किया जा चुका है। अब समिति दो फरवरी को इसे मुख्यमंत्री को सौंप सकती है। कैबिनेट से मंजूरी के बाद इसे विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा।

Post Comment