खबर उत्तराखण्ड -सृष्टि संस्था के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, 50 से अधिक युवाओं को दिया प्रशिक्षण

ब्यूरो पहाड़ लाइव TV – सृष्टि संस्था के CRN सेंटर भवाली में दो दिवसीय करियर काउंसलिंग और सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग शिविर का सफलता पूर्वक समापन हुआ।

कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक भट्ट लीडर्स ट्रेनिंग सिस्टम एंड सोल्यूशन के संस्थापक मनोज भट्ट द्वारा सृष्टि संस्था से प्रशिक्षण ले रहे युवकों एवं युवतियों को करियर काउंसलिंग तथा साफ्ट स्किल प्रशिक्षण दिया गया ।
कार्यक्रम में संस्था के सभी केन्द्रों क्रमशः भवाली, लेटिबुंगा तथा हवालबाग के 50 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। सृष्टि संस्था के कार्यक्रम समन्वयक सूरज मेहरा ने प्रशिक्षक मनोज भट्ट का धन्यवाद करते हुये कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करवाये जायेंगे जिससे युवाओं को अपना भविष्य संवारने के अवसर प्राप्त हो ।
कार्यक्रम में सूरज मेहरा,रवीन्द्र मेहता, मनीषा मेहरा,यामिनी,दीपक,तारा सिंह भी उपस्थित रहे ।
Post Comment