Loading Now
×

खबर उत्तराखंड – हिट एंड रन कानून संशोधन के विरोध में बसों की हड़ताल से यात्री रहे परेशान,टैक्सी चालकों ने जमकर उठाया फायदा

खबर उत्तराखंड – हिट एंड रन कानून संशोधन के विरोध में बसों की हड़ताल से यात्री रहे परेशान,टैक्सी चालकों ने जमकर उठाया फायदा

ब्यूरो पहाड़ लाइव TV – हिट एंड रन कानून संशोधन के विरोध में साल के पहले दिन देश भर के बस चालक हड़ताल पर रहे, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नए साल का जश्न मनाने नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को वापस लौटने के लिए बसें नहीं मिलीं।पर्यटक गाड़ियों के इंतजार में दिन भर शहर में भटकते रहे, जो बसें देर रात दिल्ली, देहरादून समेत अन्य राज्यों से नैनीताल के लिए निकली थीं केवल उन्हीं बसों का सुबह संचालन हो सका, जिसके बाद उन बसों के चक्के जाम हो गए। बताते चलें कि नैनीताल से रोजाना हल्द्वानी और भवाली के लिए करीब 64 चक्कर बसों का संचालन होता था, लेकिन सोमवार को बस ड्राइवरों की हड़ताल के चलते एक भी बस अपने मार्ग में नहीं चली, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

टैक्सी वालों ने दोगुना किराया वसूला

बसों की हड़ताल का टैक्सी कारोबारियों ने जमकर फायदा उठाते हुए पर्यटकों से लूट खसोट मचाई। पर्यटकों से तीन सौ से लेकर 500 रुपये तक वसूले जो सामान्य दिनों की अपेक्षा दोगुने से अधिक था। इसके अलावा दिन भर जमकर ओवर लोडिंग भी हुई।

Post Comment