उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का हो रहा फैसला
देहरादून– आज उत्तराखंड में नगर निकायों के चुनाव हो रहे हैं. सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो चुका है. कुल 100 नगर निकायों में आज 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है. इन 100 नगर निकायों में 11 नगर निगम हैं. 43 नगर पालिकाएं हैं. 46 नगर पंचायत चुनाव हैं. आज हो रहे मतदान के बाद 25 जनवरी को इन मतों की गणना होगी और विजेताओं की घोषणा होगी.

उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए मतदान: उत्तराखंड में आज लोग छोटी सरकार के लिए वोटिंग कर रहे हैं. नगर निकाय चुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. राज्य के 11 नगर निगम के मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बॉक्स में बंद होने जा रहा है।
89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशियों की किस्मत भी आज बैलेट बॉक्स में बंद हो रही है. सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी आज मतदाता कर रहे हैं।
निकायों में कुल मतदाता: उत्तराखंड नगर निकाय में कुल 3,029,028 लाख मतदाता हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 66 हजार 151 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 62 हजार 349 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 528 है. देहरादून जिले में सर्वाधिक तो रुद्रप्रयाग जिले में सबसे कम है मतदाताओं की संख्या है।
कुमाऊं मंडल के जिलों में मतदाता: कुमाऊं मंडल के जिलों की बात करें तो अल्मोड़ा जिले में कुल 37,893 मतदाता हैं. इनमें 18,726 महिला और 19,161 पुरुष समेत 06 अन्य मतदाता हैं. बागेश्वर जिले में कुल 25,321 मतदाता हैं. इनमें 12,557 महिला और 12,764 पुरुष मतदाता हैं. पिथौरागढ़ जिले में कुल 61,421 मतदाता हैं. इनमें 30,952 महिला और 30,468 पुरुष समेत 1 अन्य मतदाता हैं. नैनीताल जिले में कुल 343,824 मतदाता हैं. इनमें 168,084 महिला और 175,704 पुरुष समेत 36 अन्य मतदाता हैं. उधमसिंह नगर जिले में कुल 567,684 मतदाता हैं. इनमें 274,370 महिला और 293,107 पुरुष समेत 207 अन्य मतदाता हैं. चंपावत जिले में कुल 33,689 मतदाता हैं. इनमें 16,150 महिला और 17,539 पुरुष मतदाता हैं
Post Comment